प्रयागराज, सितम्बर 7 -- सेमस्टार ग्लोबल स्कूल में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। छात्र-छात्राओं ने विद्यालय को बहुत ही आकर्षक तरीके से सजाया था। सभी शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए बच्चों ने नृत्य-गीताजंलि और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। छात्र-परिषद ने शिक्षकों का दायित्व निर्वहन करते हुए कक्षाओं का संचालन किया। शिक्षकों के लिए विभिन्न मनोरंजक खेल आयोजित किए गए। प्रधानाचार्या मऩीषा जायसवाल ने शिक्षक की भूमिका एवं समाज में उनके महत्व को रेखांकित किया। विद्यालय के निदेशक ज्ञानेश्वर तिवारी भी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...