रुडकी, मई 1 -- कस्बा के एक स्कूल में गुरुवार को श्रमिक दिवस पर प्रार्थना सभा कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा श्रमिकों को सम्मानित किया गया। एम्बिशन पब्लिक स्कूल में गुरुवार को श्रमिक दिवस के अवसर पर विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की गई। जिसमें विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर सहायक कर्मचारियों को धन्यवाद कार्ड, मिठाई आदि भेंट कर आभार व्यक्त किया। साथ ही संकल्प लिया कि वह हमेशा सभी सहयोगियों का सम्मान करेंगे। स्कूल निदेशक सोनम रॉस ने बताया कि यह दिन मजदूर और श्रमिक वर्ग को समर्पित है। यह दिन मजदूरों व श्रमिक वर्ग की उपलब्धियों को और राष्ट्र निर्माण में उनके अमूल्य योगदान को सलाम करने का दिन है। कार्यक्रम में विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...