रिषिकेष, फरवरी 12 -- सरस्वती शिशु विद्या मंदिर आदर्शनगर ने बुधवार को शैक्षिक भ्रमण का आयोजन किया, जिसमें 50 छात्र-छात्राओं ने कुंजापुरी मंदिर के इतिहास और भौगोलिक स्थिति के बारे में जाना। विद्यालय के प्रधानाचार्य गुरु प्रसाद उनियाल ने बताया कि छात्र-छात्राओं को शैक्षिक भ्रमण पर ले जाने का उद्देश्य उन्हें शिक्षा के साथ अपने देवी-देवताओं और भारतीय संस्कृति का बोध कराया जाना भी है। इस प्रकार के भ्रमण छात्र-छात्राओं को किताबी ज्ञान से अतिरिक्त जमीनी स्तर पर भौगोलिक स्थिति का पता भी चलता है। शैक्षणिक भ्रमण पर जाने से पूर्व बच्चों की बसों को ऋषिकेश से विद्यालय के सदस्य अतुल जैन, पार्षद आशु डंग, जिला मार्ग प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गजेंद्र सिंह नेगी, पत्रकार रणवीर सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य राजेंद्र पांडे ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मौके प...