गाज़ियाबाद, अप्रैल 27 -- गाजियाबाद। प्रताप विहार स्थित न्यू रेनबो पब्लिक स्कूल में नाटककार व कवि शेक्सपीयर के नाटकों पर आधारित इंटर हाउस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन स्कूल की डायरेक्टर मुनीश अग्रवाल एवं प्रधानाचार्य रूचि गुप्ता ने किया। प्रतियोगिता में स्कूल के चारों सदनों के बच्चों ने भाग लिया और शेक्सपीयर के नाटकों का मंचन कर अपनी प्रतिभा दिखाई। बच्चों के अभिनय, भाव-भंगिमा एवं संवाद अदायगी की प्रतिभा से शेक्सपीयर को जीवंत कर दिया। प्रतियोगिता में संस्कार हाउस ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकी तीसरे स्थान पर संस्कृति हाउस रहा। स्कूल की प्रधानाचार्य रूचि गुप्ता ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन ना सिर्फ बच्चों की प्रतिभा को निखारते हैं, बल्कि उन्हें साहित्य व कला से भी ज...