आगरा, जुलाई 12 -- अमेरिकन इंस्टीट्यूट ऑफ इंग्लिश लैंग्वेज की संजय प्लेस ब्रांच पर इंस्टीट्यूट में एसएन मेडिकल कॉलेज के साथ 14वें ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। शिविर में मेडिकल अफसर डॉ.प्रिसाला ने रक्तदान से जुड़ी भ्रांतियों के बारे में बताया कि किस प्रकार से रक्तदान से हृदयाघात का खतरा कम होता है। निदेशक प्रदीप तोमर ने विद्यार्थियों से कहा कि एक यूनिट रक्त से तीन लोगों की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने बताया कि अधिकांश रक्तदाताओं ने पहली बार रक्तदान किया। शिविर में 44 यूनिट रक्तदान किया गया। शिविर को सफल बनाने में एसएन मेडिकल कॉलेज से डॉ.दिव्यांशी, डॉ.सुनील, प्रमोद, रोहित, दामोदर, शिखा आदि व अमेरिकन इंस्टीट्यूट के हरिओम, शिवानी, माधवी, उस्मान, अनुज, रोली, अनुष्का, दीपिका, प्रियंका आदि का योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...