पाकुड़, सितम्बर 6 -- पाकुड़। बीएड कॉलेज में शिक्षक दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ शुक्रवार को मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय कुमार ने दीप प्रज्वलित कर तथा डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. संजय कुमार ने अपने संबोधन में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन एवं उनके योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षक समाज का मार्गदर्शक होता है और राष्ट्र निर्माण में उसकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। प्रशिक्षणार्थियों ने शिक्षकों को पुष्पगुच्छ एवं उपहार भेंट कर सम्मानित किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कविता पाठ, गीत एवं नृत्य प्रस्तुति भी किया गया। पूरे कार्यक्रम का संचालन डीईउलईडी के प्रशिक्षणार्थी प्रतिभा कुमारी एवं शिवम कुमार ने किया। कार्यक्रम के मौके पर विद्यालय के सहायक...