देवरिया, अगस्त 9 -- देवरिया, निज संवाददाता। राजकीय इण्टर कालेज में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव पर शुक्रवार को विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें छात्रों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को नमन किया एवं हर घर तिरंगा फहराने का संकल्प भी लिया। वहीं इस दौरान भाषण व निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्रों ने हर घर तिरंगा अभियान का संदेश देते हुए लोगों से राष्ट्रीय ध्वज को सम्मानपूर्वक फहराने और देशभक्ति की भावना को जीवंत रखने का आह्वान किया। उन्होंने रंगोली ,पोस्टर, नारे और लघु सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से तिरंगे के महत्व और उसके प्रति सम्मान का संदेश प्रसारित किया। वहीं विद्यालय में निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रीतिका चौरसिया, द्वितीय पर श्वे...