पीलीभीत, अगस्त 13 -- पूरनपुर। गन्ना कृषक स्नातकोत्तर महाविद्यालय के हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में शाहिद खान कार्यक्रम अधिकारी एनएसएस के नेतृत्व में भव्य तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में देशभक्ति के नारे लगाए। इसके अलावा जूनियर हाईस्कूल के छात्रों ने भी शहर में तिरंगा यात्रा निकाली। शिक्षकों ने शहीदों के बारें में उनको जानकारी दी। रैली में महाविद्यालय की डॉ. रेखा सिंह, डॉ. रंजना सिंह, डॉ. अर्निका दीक्षित, डॉ. शोभना मिश्रा और डॉ. अंशिका शर्मा श्री सुरेंद्र मौर्य ने सक्रिय भागीदारी निभाई। छात्रों ने हाथों में तिरंगा लेकर जनमानस में देशभक्ति का संदेश दिया। डॉ. रेखा सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों में देश के प्रति समर्पण और एकता की भावना मजबूत होती है। इस अवसर पर अनूप कुमार शुक्ला, गौ...