पीलीभीत, सितम्बर 27 -- बीसलपुर। राजकीय ड्रमंड इंटर कॉलेज में आयोजित मंडल स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बीसलपुर के 12 छात्रों ने प्रतिभाग किया। जिसमें से पांच छात्रों ने शानदार प्रदर्शन कर अपना दबदबा कायम किया। इस प्रतियोगिता में अंडर 14 से अमित गंगवार, अंडर 17 में रचित गंगवार, आयुष गंगवार एवं कार्तिक गंगवार और अंडर 19 में अनुज गंगवार ने प्रथम स्थान हांसिल किया। इन छात्रों के शानदार प्रदर्शन के आधार पर इनका चयन अलीगढ़ में 7 अक्टूबर से होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य वीरेन्द्र कुमार मिश्र एवं प्रतियोगिता प्रमुख आचार्य रमेश पाल सिंह ने सभी छात्रों को बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...