महाराजगंज, अक्टूबर 10 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। दिग्विजयनाथ इंटरमीडिएट कॉलेज में आयोजित विशेष सत्र में छात्रों ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के वैज्ञानिक से सीधे संवाद कर अंतरिक्ष विज्ञान से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कीं। इग्नाइटिंग ड्रीम्स ऑफ़ यंग माइंड्स फाउंडेशन द्वारा अंतरिक्ष ज्ञान अभियान के अंतर्गत आयोजित इस कार्यक्रम में वैज्ञानिक ने रॉकेट और सैटेलाइट से जुड़ी विभिन्न तकनीकों और मिशनों की जानकारी छात्र-छात्राओं को दी। कार्यक्रम में इसरो के वैज्ञानिक सुभाष देवांगन ने छात्रों को सैटेलाइट और रॉकेट निर्माण की प्रक्रिया को सरल और रोचक तरीके से समझाया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार रॉकेट के माध्यम से सैटेलाइट अंतरिक्ष में भेजे जाते हैं और उनका उपयोग मौसम पूर्वानुमान, संचार, रक्षा, कृषि, आपदा प्रबंधन और शोध कार्यों...