बांका, दिसम्बर 7 -- बांका। एक संवाददाता जिला स्तरीय युवा उत्सव के इनोवेशन ट्रैक के अंतर्गत शनिवार को बांका जिले के गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज में विज्ञान मेले का भव्य आयोजन किया गया। इस मेले में 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के छात्रों एवं युवाओं ने वैज्ञानिक दृष्टिकोण, नवाचार और रचनात्मकता से परिपूर्ण विविध प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में जिले के विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की और अपनी वैज्ञानिक प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विज्ञान मेले का उद्घाटन उप विकास आयुक्त उपेन्द्र कुमार द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। उद्घाटन के पश्चात अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार वैश्विक विकास की आधारशिला हैं। ऐसे आयोजनों से छात्रों में शोध प्रवृत्ति, तार्किक सोच और समस्या-समाधान क्ष...