गाज़ियाबाद, दिसम्बर 20 -- लोनी। अंकुर विहार थाना क्षेत्र स्थित ग्लोबल नवजीवन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के वार्षिक समारोह में छात्रों ने विरासत से विकास तक कार्यक्रम में देश की प्रगति को प्रदर्शित किया। छात्रों की प्रतिभा देखकर फिल्म अभिनेता पुनीत इस्सर ने भविष्य में निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। आयोजन में देश की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर, ऐतिहासिक गौरव, वैज्ञानिक उपलब्धियों और आधुनिक भारत की प्रगति को प्रदर्शित किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्रों ने मंगलयान, ऑपरेशन सिंदूर, विकसित भारत, महाभारत, कृष्ण लीला एवं तानाजी पर आधारित नृत्य-नाटिकाओं से सबका मन मोह लिया। फिल्म अभिनेता पुनीत इस्सर ने छात्रों को अपने विचारों एवं अनुभवों से जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। डीसीपी ग्रामीण सुरेंद्र नाथ तिवारी ने छात्रों को जीवन में...