सहारनपुर, मई 25 -- देवबंद आरके पब्लिक स्कूल में शनिवार को टग ऑफ वॉर, बैलेंस्ड डायट, डिहाइड्रेशन, जिग जैग और अल्फाबेटिकल चैन आदि गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। प्रधानाचार्य डॉ. नीरज लता शर्मा ने बताया कि टग ऑफ वॉर गतिविधि रक्त संचार को बेहतर बनाती है। क्योंकि इससे बच्चों का शारीरिक विकास होता है। बताया कि संतुलित आहार ऊर्जा स्तर को बनाए रखने और थकान को कम करने में मदद करता है। विद्यालय डायरेक्टर राजेश चौहान और डॉ. कुलदीप राणा ने कहा कि इस तरह से आयोजन से बच्चों में मानसिक और शारीरिक विकास होता है। इस दौरान उप प्रधानाचार्य मोनिका कपूर ने भी विद्यार्थियों को उत्साहवर्धन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...