विकासनगर, मई 21 -- शिवालिक एकेडमी के कक्षा छह और कक्षा सात के छात्र-छात्राओं ने विज्ञान धाम झाझरा का भ्रमण कर विज्ञान के गढ़ रहस्यों को जानने के साथ नक्षत्रों, तारामंडल की जानकारी ली। भ्रमण का उद्देश्य छात्रों में विज्ञान के प्रति रुचि जागृत करना एवं उन्हें प्रयोगात्मक विधियों के माध्यम से सीखने के अवसर प्रदान करना था। भ्रमण की शुरुआत तारामंडल एवं नक्षत्र खंड से हुई, जहां छात्रों ने थ्री डी चलचित्रों के माध्यम से नक्षत्रों, तारों एवं राशिचक्र की जानकारी प्राप्त की। अंधेरे गुंबद में चलते शो और गाइड की वैज्ञानिक व्याख्या ने छात्रों में जिज्ञासा और वैज्ञानिक दृष्टिकोण को प्रोत्साहित किया। इसके बाद फ्रंटियर्स ऑफ टेक्नोलॉजी अनुभाग में विद्यार्थियों ने अत्याधुनिक तकनीकों से संबंधित प्रदर्शनियां देखीं। उन्होंने सैंपल विश्लेषण मशीन, एमआरआई मॉडल, ...