गाज़ियाबाद, दिसम्बर 21 -- गाजियाबाद। पटेल नगर स्थित स्प्रिंग डेल स्कूल में रविवार को आत्मनिर्भर भारत थीम पर साइंस एंड क्राफ्ट कार्निवाल का आयोजन हुआ। इसमें बच्चों ने टैलेंट शो, गीत-संगीत और नृत्य समेत विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों की प्रस्तुति दी। बच्चों ने विज्ञान और गणित के मॉडल के जरिए अपनी प्रतिभा दिखाई। मुख्य अतिथि पूर्व सांसद रमेश चंद्र तोमर ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्कूल निदेशक राकेश जैन ने देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के लिए स्वदेशी वस्तुओं के इस्तेमाल करने को प्रेरित किया। मंच संचालन पलक गोयल ने किया। उप प्रधानाचार्या प्रभजीत कौर, दीपा गुप्ता, आंचल अरोड़ा, परमजीत कौर, पूनम रावत, नीतू सेन, दीपिका शर्मा उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...