रुडकी, अक्टूबर 13 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत 2047 के विजन को साकार करने की दिशा में आयोजित विकसित भारत बिल्डथॉन 2.0 में सोमवार को शेफील्ड स्कूल के छात्रों ने अपने रचनात्मक और नवाचारी विचारों से सभी का ध्यान आकर्षित किया। कार्यक्रम में छात्रों ने आत्मनिर्भर भारत, वोकल फॉर लोकल, स्वदेशी भावना और समृद्ध भारत जैसे विषयों पर अपने प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए। इसके साथ ही ऊर्जा संरक्षण, कचरा प्रबंधन, जल संरक्षण, स्वच्छता, कृषि सुधार और डिजिटल तकनीक पर आधारित मॉडल प्रस्तुत कर छात्र छात्रओं ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। वहीं, कार्यक्रम के लाइव प्रसारण में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने वर्चुअली जुड़कर कहा कि अब हमारे स्कूल परिवर्तन की प्रयोगशालाएं बन चुके हैं, जहां विचार नवाचार में बदलते हैं और नवाचार राष्ट्र निर्माण का मा...