प्रयागराज, नवम्बर 10 -- महात्मा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा के क्षेत्रीय केंद्र प्रयागराज के जनसंचार विभाग के छात्रों ने बनारस-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस में शैक्षिक यात्रा कर आधुनिक भारत के विकास का अनुभव किया। जनसंचार विभाग के समन्वयक डॉ. अख्तर आलम के नेतृत्व में दीक्षा द्विवेदी, प्रज्ञा मिश्रा सहित अन्य छात्रों ने यात्रा के दौरान व्यावहारिक रिपोर्टिंग, फोटोग्राफी और यात्रियों के अनुभव रिकॉर्ड किए। वंदे भारत एक्सप्रेस ने पूर्वांचल और बुंदेलखंड के बीच नया संपर्क स्थापित किया है, जिससे यात्रा समय काफी कम हो गया है। छात्रों ने ट्रेन को नए भारत की तकनीकी सोच और आत्मनिर्भरता का प्रतीक बताया। यह शैक्षिक दौरा उत्तर-मध्य रेलवे के सहयोग से आयोजित हुआ। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. कुमुद शर्मा और केंद्र के निदेशक प्रो. अखिलेश...