सीतामढ़ी, अगस्त 9 -- पिपराही, एक संवाददाता। गवर्मेंट इंजीनियरिंग कॉलेज शिवहर में शुक्रवार को बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति पटना के सहयोग से रेड रिबन अभियान के तहत जागरूकता रेड रन एवं प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कॉलेज के छात्र छात्राओ ने 5 किलोमीटर की दूरी तक दौड़ लगाई तथा ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को एचआईवी तथा एड्स के प्रति जागरूक किया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. केशवेंद्र चौधरी ने कहा कि आज का युवा ही राष्ट्र की दिशा तय करता है। जब वह स्वास्थ्य, शिक्षा और सामाजिक चेतना से जुड़ता है, तभी समाज में सच्चा परिवर्तन आता है। उन्होने कहा कि एचआईवी तथा एड्स जैसे गंभीर बीमारी से लड़ने के लिए केवल दवाइयों की नहीं, बल्कि जानकारी और जागरूकता की आवश्यकता है। छात्र-छात्राएं जब समाज के बीच जाकर जागरूकता फैलाते हैं, तब उनका ज्ञान और कर्तव्य दो...