प्रयागराज, नवम्बर 6 -- प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के मनमानी रवैए और दूसरे आयोगों में चल रहे भ्रष्टाचार के विरोध में प्रतियोगी छात्रों ने बुधवार देर शाम सलोरी में कैंडल मार्च निकाला। मार्च गोविंदपुर सब्जी मंडी से शुरू होकर ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज तक गया। इस दौरान अभ्यर्थियों ने हाथों में मोमबत्तियां लेकर भारत माता की जय के नारे लगा रहे थे। कुछ छात्रों ने आयोग के ख़िलाफ़ भी नारे लगाए। मार्च का नेतृत्व कर रहे संयुक्त प्रतियोगी छात्र हुंकार मंच के संयोजक पंकज पांडेय ने बताया कि उत्तरकुंजी जारी करने में आनाकानी, प्रारंभिक परीक्षा के अंक पत्र नहीं जारी करने और अन्य आयोगों के शिक्षक भर्ती परीक्षा न कराने से छात्र समुदाय में भारी आक्रोश है। कैंडल मार्च में आशुतोष पांडेय, आशीष सिंह, संदीप सिंह, देवेश गंगवार, मुकेश वर्मा, मोनू, दिव्यांश आ...