हल्द्वानी, नवम्बर 8 -- हल्द्वानी। इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल में उत्तराखंड स्थापना दिवस के 25 वर्ष पूरे होने पर रजत जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। इस अवसर पर कक्षा 6 के विद्यार्थियों ने विशेष सभा का आयोजन किया। जिसमें उत्तराखंड की समृद्ध संस्कृति और परंपराओं की शानदार प्रस्तुति दी। छात्रों ने उत्तराखंड की सांस्कृतिक धरोहर के महत्व पर प्रकाश डाला। इस दौरान झोड़ा, चाचरी और छपेली लोकगीतों की भी शानदार प्रस्तुति दी। विद्यालय की छात्राओं ने आकर्षक लोकनृत्य प्रस्तुत किए। प्रधानाचार्य अनुराग माथुर ने विद्यार्थियों से बच्चों को राज्य के गौरवशाली इतिहास से प्रेरणा लेने और भविष्य निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया। इस दौरान उप प्रधानाचार्या ममता तनेजा, कोऑर्डिनेटर प्रियंका शर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...