रुडकी, सितम्बर 2 -- राष्ट्रीय इंटर कॉलेज भलस्वागाज में मंगलवार को छात्र छात्राओं और शिक्षकों ने हिन्दुस्तान के हिमालय बचाओं अभियान के तहत हिमालय बचाने की शपथ ली। उन्होंने पॉलीथिन का उपयोग बंद करने और पर्यावरण संरक्षण के लिए हर संभव प्रयास की बात भी कही। इस अवसर पर करीब 100 छात्र-छात्राओं समेत शिक्षक-शिक्षिकाओं ने कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम में प्राचार्य जितेंद्र कुमार ने सभी को हिमालय की सुरक्षा और पर्यावरण बचाने का संकल्प दिलाते हुए कहा कि हिमालय देश की सीमा सुरक्षा का प्रहरी और पर्यावरण की विविधता का आधार है। उन्होंने बताया कि हिमालय से निकलने वाली नदियां देश के जीवन का आधार हैं और इन्हीं से करोड़ों लोगों को जीवनदायिनी जल मिलता है। शिक्षक विश्वास कुमार ने पौधारोपण की महत्ता बताते हुए कहा कि जब तक पर्यावरण सुरक्षित रहेगा, तभी जीवन...