मधुबनी, अप्रैल 29 -- मधुबनी, निज संवाददाता। नगर विकास एवं आवास विभाग के निर्देश पर नमामि गंगे अभियान के अंतर्गत चलाए जा रहे विशेष स्वच्छता अभियान के तहत मंगलवार को नगर निगम मधुबनी द्वारा मध्य विद्यालय, सहुआ में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसमें स्वच्छता अभियान के लिए श्रमदान, चित्रकला प्रतियोगिता, स्वच्छता शपथ जैसे गतिविधियों का समावेश रहा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित नमामि गंगे के जिला परियोजना पदाधिकारी आनंद अंकित ने कहा कि गंदगी सैकड़ों बीमारियों की जड़ है, जो हमारी ही लापरवाही से फैलती है। अगर हम सभी मिलकर अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने का संकल्प लें तो ही ऐसे अभियानों की सफलता सुनिश्चित हो सकती है। उन्होंने कहा कि नमामि गंगे मिशन इसे एक जन आंदोलन बनाने की दिशा में कार्यरत है। सफाई व्यवस्था में करें सहयोग : ...