देहरादून, नवम्बर 26 -- श्री गुरु राम राय (एसजीआरआर) विश्वविद्यालय में बुधवार को संविधान दिवस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में छात्रों, संकाय सदस्यों और कर्मचारियों ने संवैधानिक मूल्यों की शपथ ली। कार्यक्रम पथरीबाग, आईटीएस और मेडिकल कालेज कैंपस में एक साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम से पहले विश्वविद्यालय के प्रेसिडेंट श्रीमहंत देवेंद्र दास ने अपने संदेश में कहा कि संविधान केवल कानूनी दस्तावेज नहीं, बल्कि भारत की आत्मा है। उन्होंने छात्रों से समानता, बंधुत्व और सेवा के मूल्यों को समाज में आगे बढ़ाने की अपील की। कार्यक्रम कुलपति प्रो. प्रथपन के. पिल्लई और कुलसचिव डॉ. लोकेश गंभीर के दिशा-निर्देशन में हुआ। संचालन छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. (डॉ.) मालविका सती कांडपाल ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक वंदे मातरम् वाचन से हुई, जिसके बाद संविधान की...