बरेली, फरवरी 25 -- संत मंगलपुरी इंटर कॉलेज में स्वास्थ्य विभाग ने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत चित्रकला एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया। टीम ने छात्रों को जीवन में कभी भी तंबाकू का प्रयोग न करने की शपथ दिलाई। प्रतियोगिता के विजयी छात्रों को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत सीएचसी के डा. एसबी सिंह, डॉ. फैज, डॉ. ज्योत्सना की टीम ने संत मंगलपुरी इंटर कॉलेज में छात्र-छात्राओं को तंबाकू का प्रयोग न करने की शपथ दिलाई। छात्रों को तंबाकू से होने वाली बीमारियों के बारे में बताकर जागरूक किया। तंबाकू का प्रयोग न करने विषय पर चित्रकला एवं पोस्टर प्रतियोगिता हुई। छात्रा मुस्कान ने प्रथम, शाहगुल फातिमा ने द्वितीय एवं अंशिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चिकित्सकों ने विजयी छात्राओ...