लखनऊ, अगस्त 31 -- सीएमएस कानपुर रोड ऑडिटोरियम में चल रहे अन्तर्राष्ट्रीय इतिहास एवं नागरिक शास्त्र महोत्सव 'रिफलेक्शन्स-2025 के दूसरे दिन रविवार को श्रीलंका, नेपाल, भूटान व देश के विभिन्न प्रान्तों से आए छात्रों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से इतिहास व नागरिक शास्त्र के ज्ञान का प्रदर्शन किया। छात्रों ने लीडरशिप लीगेसी, वाद-विवाद, ओलम्पियाड, ग्रुप डिस्कशन, वाइस फॉर वाइसलेस एवं कोरियोग्राफी से जुड़े तथ्यों पर प्रकाश डाला। 30 अगस्त से 2 सितम्बर तक आयोजित महोत्सव में देश-विदेश के 500 छात्र हिस्सा ले रहे हैं। लीडरशिप लीगेसी प्रतियोगिता के फाइनल राउण्ड में छात्रों ने विश्व की महान हस्तियों जैसे सम्राट अशोक, मदर टेरेसा, इंदिरा गांधी, नेल्सन मंडेला, फिदेल कास्त्रो, क्वीन एलिजाबेथ प्रथम, बेनजीर भुट्टो, सावित्री बाई फुले आदि की वेषभूषा में स...