मेरठ, मई 20 -- मेरठ। सेंट पैट्रिक्स एकेडमी में शैक्षणिक सत्र 2025-2026 के लिए 9वां शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इसमें नवनिर्वाचित छात्र परिषद और हाउस पदाधिकारियों को उनके दायित्व सौंपे गए, जो विद्यालय के गौरवशाली इतिहास में स्वर्णिम अध्याय जोड़ता है। मुख्य अतिथि संजय शर्मा (एडवोकेट, अध्यक्ष, मेरठ बार एसोसिएशन), सम्मानित अतिथि रेवरन ब्रदर रोनिश मैथ्यू, कम्युनिटी लीडर रेवरन ब्रदर साजी और कोऑर्डिनेटर्स ने भाग लिया। प्रधानाचार्य रेवरन ब्रदर अर्नेस्ट मार्टिन ने नेतृत्व, अनुशासन, सेवा, नैतिकता और समर्पण का संदेश दिया। संजय शर्मा ने छात्रों को कानून और सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति अच्छा नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया। छात्र परिषद के प्रमुख सदस्यों में हेड बॉय अभिनव अब्राहम रहे, जबकि हेड गर्ल कमाशी कांबोज रहीं। शपथ ग्रहण में उन्होंने विद्य...