देहरादून, नवम्बर 21 -- मानवाधिकार संरक्षण एवं भ्रष्टाचार निवारक समिति उत्तराखंड तथा सजग इंडिया द्वारा संयुक्त रूप से संचालित नशा मुक्ति अभियान के तहत शुक्रवार को राजकीय मॉडल इंटरमीडिएट कॉलेज किशनपुर के छात्र-छात्राओं ने नशे के खिलाफ दृढ़ संकल्प लिया और स्वस्थ, जागरूक तथा जिम्मेदार समाज निर्माण का संदेश दिया। मानवाधिकार संरक्षण एवं भ्रष्टाचार निवारक समिति एव सीआईएमएस ग्रुप ऑफ कालेज के अध्यक्ष ललित मोहन जोशी ने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए नशे के सामाजिक और व्यक्तिगत दुष्प्रभावों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बच्चों को नशा-मुक्त रहने की शपथ दिलाई और उन्हें जीवन में स्वस्थ आदतें अपनाने के लिए प्रेरित किया। स्कूल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करने वाली स्कूल की हॉकी टीम के खिलाड़ियों को ड्रेस किट देकर...