जामताड़ा, जनवरी 21 -- छात्रों ने रैली निकाल सड़क सुरक्षा का दिया संदेश मिहिजाम, प्रतिनिधि। रेलपार स्थित राजकीय कृत प्लस टू उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बुधवार को सड़क सुरक्षा के तहत जागरुकता रैली निकाली। सेफ ड्राइव सेव लाइफ, सड़क सुरक्षा जीवन की रक्षा, हेलमेट घर पर खतरा सर पर आदि स्लोगनों से मिहिजाम की सड़कें गुंजायमान रहा। इस रैली में विद्यालय के सैकड़ों छात्र छात्राएं सहित शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने सड़क पर चल रहे दोपहिया वाहन सवारों से हेलमेट पहनकर वाहन चलाने का अनुरोध किया। वहीं बिना हेलमेट वाले लोगों को फूल देकर सभी को हेलमेट पहनने का आग्रह किया। रैली आर के प्लस टू हाई स्कूल से होते हुए बेसिक स्कूल तक और वापस वहां से पुनः विद्यालय लौट आई। रैली में विद्यालय के प्रभारी प्रधा...