रिषिकेष, अक्टूबर 6 -- वन्य जीव प्राणी सप्ताह के अंतर्गत लच्छीवाला रेंज अंतर्गत विभिन्न स्कूलों में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिनके जरिए छात्र-छात्राओं को वन्य जीवों के संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया। सोमवार को पब्लिक इंटर कॉलेज डोईवाला के छात्रों ने नगर चौक से मुख्य बाजार तक रैली निकालकर लोगों को वन्य जीव संरक्षण का संदेश दिया। हाथों में पोस्टर लेकर छात्रों ने कहा कि वन्य जीवों और पर्यावरण की सुरक्षा सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने पर्यावरण को स्वच्छ और सुरक्षित रखने की अपील की। उधर, मोथरोवाला स्थित श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज में बच्चों के लिए अलग-अलग प्रकार की प्रतियोगिताएं कराई गईं। प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले बच्चों को वन्यजीवों की सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। ...