पीलीभीत, फरवरी 24 -- नगर के गन्ना कृषक स्नातकोत्तर महाविद्यालय में तहसील प्रशासन और महाविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नायब तहसीलदार अभिषेक त्रिपाठी व महाविद्यालय के प्राचार्य डा. सुधीर कुमार शर्मा ने जिनकी आयु 18 वर्ष पूरी हो चुकी है। ऐसे छात्रों को वोट बनबाने और राष्ट्रहित में अपने मतदान का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया।इसके बाद एनसीसी कैडेट्स एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा रैली निकाली गई जो महाविद्यालय से शुरू होकर बंडा-घुंघचाई, सिरसा चौराहा होते हुए नगर के एक बैंक्वेटहाल तक पहुंची। रैली में शामिल छात्रों द्वारा लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया गया। इस दौरान मतदान संबंधी जागरूकता नारे भी छात्र लगाते हुए चल रहे थे। इस मौके मतदाता जागरूकता रैली में एनसीसी प्रभारी डा. अर्निका...