पीलीभीत, जुलाई 21 -- पूरनपुर। ईशर अकादमी के छात्रों ने एक पेड मॉ के नाम अभियान के तहत शाहगढ़ रेलवे स्टेशन पर पौधारोपण अभियान चलाया। इसका शुभारंभ स्टेशन अधीक्षक सुयश वर्मा ने पौधा लगाकर किया। इस दौरान स्टेशन अधीक्षक ने भी पौधारोपण कर हरियाली को बढ़ावा देने के छात्रों के प्रयास की सराहना की।इस दौरान स्कूल के संस्थापक प्रधानाचार्य सरदार गुरदीप सिंह ने बताया कि एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत विद्यालय का यह प्रयास न केवल हरियाली को बढ़ावा देगा बल्कि प्रकृति के प्रति उत्तरदायित्व की भावना को भी मजबूत करेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...