नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। वसुंधरा सेक्टर-4 स्थित मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में रानी लक्ष्मी बाई जयंती की मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से किया गया। छात्रों ने रानी लक्ष्मी बाई के साहस और देशभक्ति पर आधारित समूह गान, एकल गान, कविताएं और भाषण प्रस्तुत किया। इस दौरान निदेशिका डॉ. अलका अग्रवाल ने कहा कि रानी लक्ष्मी बाई का जीवन त्याग और संवेदनशीलता का प्रतीक है, हमें भी उनके साहस से प्रेरणा लेनी चाहिए। इस मौके पर प्रियंका, मनी, आइशा उपाध्याय, भावना, कशिश, नेहा, खुशी, सोनी सहित कई विद्यार्थियों ने प्रस्तुतियां दीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...