मुरादाबाद, सितम्बर 2 -- टिमिट के परिसर में इंटर, इंट्रा संस्थागत स्टार्ट-अप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल (आईआईसी) और टिमिट ईडीसी सेल के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। विभिन्न संस्थानों के छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर अपने अभिनव विचारों और स्टार्ट-अप योजनाओं को प्रस्तुत किया। प्रतिभागियों ने सामाजिक, तकनीकी और व्यावसायिक चुनौतियों के समाधान पेश कर रचनात्मकता और कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। टिमिट के डीन प्रो. विपिन जैन ने कहा कि आज के समय में नवाचार और स्टार्ट-अप ही वास्तविक प्रगति का आधार है। छात्रों के विचार और उनकी रचनात्मक सोच देखकर गर्व का अनुभव हो रहा है। यह प्रतियोगिता विद्यार्थियों को अपने विचारों को साकार करने और उन्हें वास्तविक रूप देने का सुनहरा अवसर प्रदान करती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...