गुड़गांव, दिसम्बर 7 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। सेक्टर-46 के एमिटी इंटरनेशनल स्कूल में रविवार को वार्षिक उत्सव को शांति-संपन्न भारत को एक मिशन मनाया। इस मौके पर छात्रों की ओर से विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। समारोह की शुरुआत खास मेहमान विनीता डावरा नांगिया और भावना विज, डॉ. अमिता चौहान और स्कूल प्रिंसिपल डॉ.आरती चोपड़ा ने दीप प्रज्वलित करने के साथ हुई। कार्यक्रम की शुरुआत आत्मनाद द स्कूल ऑर्केस्ट्रा के शानदार प्रस्तुति से हुई, जिसमें 250 से ज़्यादा छात्रों ने राग देश पर आधारित एक दिल को छू लेने वाला, समकालीन ऑर्केस्ट्रल पीस पेश किया। शांति के शाश्वत मंत्र से प्रेरित उनकी प्रस्तुति में भारतीय राग, पश्चिमी वाद्य यंत्र, बहुभाषी कोरल सामंजस्य और आध्यात्मिक धुनें शामिल थीं। ऑर्केस्ट्रा ने इस सार्वभौमिक विचार का प्...