गाज़ियाबाद, अप्रैल 24 -- गाजियाबाद। आध्यात्मिक नगर स्थित इंमेंटेक संस्थान में बीकॉम एवं डीफार्मा के छात्रों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान के सचिव क्षितिज अग्रवाल, डीन स्टूडेंट हिना मेहता, डॉ. केके मित्तल, राकेश चावला, डॉ. हरजीत, डॉ. नितिन और डॉ. अनंता शर्मा ने किया। समारोह में छात्रों ने विभिन्न रंगारंग प्रस्तुतियों से मन मोह लिया। समारोह में बीकॉम की प्रिया जोशी और वेदांश मिस एवं मिस्टर फेयरवेल चुना गया। वहीं डीफार्मा से नीलम और शिवम को मिस एवं मिस्टर फेयरवेल का खिताब मिला। इस अवसर पर संस्थान के रजिस्ट्रार डॉ. दीपक सक्सेना, गौरी वर्मा आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...