फतेहपुर, नवम्बर 24 -- फतेहपुर। मेडिकल कालेज में रैगिंग की शिकायत पर यूजीसी और शासन स्तर से कालेज प्रबंधन से प्रकरण पर मांगे गए जबाव पर जांच शुरू हो गई है। जांच कमेटी ने वर्ष 2025 में प्रवेश लेने वाले जूनियर सौ छात्रों के बयान दर्ज किया है। सभी छात्रों ने यूसीजी व शासन को मेल कर शिकायत नहीं करने और मामले को फेक बताते हुए मेल भेजा है। बता दें कि करीब 15 दिनों तक एंटी रैगिंग पोर्टल में पहचान छिपाकर यानी एनॉनिमस शिकायत की गई थी। जिस पर शासन की ओर से जवाब मांगा गया था। साथ ही बीते 21 नवंबर को यूजीसी की तरफ से भी एक पत्र कालेज प्रशासन तक पहुंचा था। जिस पर यूजीसी ने पूछा है कि उक्त रैगिंग की शिकायत पर कालेज प्रशासन की ओर से क्या आवश्यक कदम उठाए गए हैं। अब तक की गई कार्रवाई से कालेज प्रशास ने यूजीसी को पत्र भेजकर अवगत करा दिया है। कालेज प्रशासन न...