जामताड़ा, जुलाई 21 -- छात्रों ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का किया शैक्षणिक भ्रमण, बैंकिंग प्रणाली को जाना जामताड़ा,प्रतिनिधि। जेबीसी जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय,जामताड़ा के वाणिज्य संकाय (कॉमर्स फैकल्टी) के छात्र-छात्राओं ने सोमवार को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, जामताड़ा शाखा का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस शैक्षणिक भ्रमण का उद्देश्य छात्रों को बैंकिंग प्रणाली, वित्तीय लेन-देन और आधुनिक बैंकिंग उपकरणों की जानकारी देना था, जिससे उनकी सैद्धांतिक शिक्षा को व्यावहारिक धरातल पर उतारा जा सकें। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक अभि सिन्हा ने विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए बैंक की कार्यप्रणाली को विस्तार से समझाया। उन्होंने चेक, पे-इन स्लिप, विथड्रॉल फॉर्म, डेबिट कार्ड, आरटीजीएस, नेफ्ट, पर्सनल लोन, एजुकेशन लोन आदि जैसे महत्वपूर्ण बैंकिंग सेवाओं के बारे में विद्...