गुड़गांव, अगस्त 29 -- गुरुग्राम। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट)की ओर से चल रही जिला स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता का गुरुवार को डूंडाहेड़ा कें राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित की गई। इसमें 60 छात्र-छात्राओं ने युवा संसद में भाग लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। जिला स्तर के विजेता प्रतिभागी मंडल स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगे। डाइट विषय विशेषज्ञ व पर्यवेक्षक राम किशन वत्स और कनिका भारद्वाज ने बताया कि खंड स्तरीय प्रतियोगिता में गुरुग्राम खंड से चयनित विद्यालय डूंडाहेड़ा के प्रतिभागियों ने प्रश्नकाल, शून्यकाल, नीतिगत चर्चाएं तथा पक्ष-विपक्ष की बहसों के माध्यम से वास्तविक संसद जैसी कार्यवाही का मंचन किया। विद्यार्थियों ने कृषि सुधार, पर्यावरण संरक्षण, महिला सशक्तिकरण, सामाजिक समरसता आदि विषयों पर सरकार को कटघरे ...