भभुआ, दिसम्बर 4 -- विज्ञान मेला को विज्ञान, प्रौद्योगिकी, नवाचार वैश्विक विकास की आधारशिला बताया जिला स्तरीय युवा उत्सव के तहत राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में लगा विज्ञान मेला (युवा पेज) भभुआ, नगर संवाददााता। जिला स्तरीय युवा उत्सव- 2025 के तहत गुरुवार को जैतपुर कला स्थिल राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय विज्ञान मेला आयोजित किया गया। इस मेले में 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के छात्र-युवाओं ने वैज्ञानिक दृष्टिकोण, नवाचार और रचनात्मकता से परिपूर्ण अपना प्रोजेक्ट पेश किया। उद्घाटन प्राचार्य सुधीर वाई कुमार, प्रधानाचार्य, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी सुमन सौरभ, जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक हेमलता कुमारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी घनानंद, विज्ञान मेला के संयोजक संदीप कुमार ने संयुक्त रूप से किया। प्राचार्य ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि विज्...