बरेली, अप्रैल 26 -- यूपी बोर्ड की परीक्षा का परिणाम घोषित होने पर सफलता प्राप्त करने वाले छात्रों ने मिठाइयां बांटकर खुशी का इजहार किया। कमला देवी के देवांश ने 92.6 एवं संत मंगलपुरी इंटर कॉलेज के अनिल ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। संत मंगलपुरी इंटर कॉलेज के हाईस्कूल के छात्र मनु गुप्ता ने 89.1 प्रतिशत, शाइस्ता ने 88.5 प्रतिशत, इंटर के पीयूष गुप्ता ने 82.6 प्रतिशत, भावना आर्य ने 80.8 प्रतिशत एवं रूपांशी गोस्वामी ने 80.4 प्रतिशत, दिव्य कृपाल इंटर कॉलेज में हाईस्कूल की अरीजा ने 78 प्रतिशत, अमृता ने 77 प्रतिशत, मुस्कान ने 76 प्रतिशत एवं इंटरमीडिए के योगेश ने 73 प्रतिशत, शिवि ने 71 प्रतिशत एवं सानिया ने 70 प्रतिशत, कमला देवी मेमोरियल इंटर कॉलेज में हाईस्कूल के देवांश ने 92.6 प्रतिशत, आर्यन ने 88.6 प्रतिशत, धर्मेंद्र ने 85.8 प्रतिशत, इंटरमीडिए...