नैनीताल, जनवरी 20 -- गरमपानी। पीएमश्री विद्यालय योजना के तहत मंगलवार को पीएमश्री अटल उत्कृष्ट राइंका भुजान के 6 से 10वीं तक के 106 छात्र-छात्राओं को शैक्षिक भ्रमण कराया गया। दल को प्रधानाचार्य डॉ. संजीव अहलावत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। छात्रों को मानसखंड विज्ञान केंद्र अल्मोड़ा ले जाया गया। जहां शैक्षिक भ्रमण प्रभारी भूपेंद्र कुमार एवं शिक्षिका ऐश्वर्या ने विद्यार्थियों को विज्ञान से जुड़ी विभिन्न जानकारी दीं। इसके बाद कैंची धाम के दर्शन किए। भ्रमण में शिक्षक ललित मोहन जोशी, अजीत सिंह, वत्सला टोलिया, मनोज कुमार आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...