गाज़ियाबाद, सितम्बर 23 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। इंदिरापुरम के मकनपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय मकनपुर में मंगलवार को भारत विकास परिषद मुख्य शाखा ने संस्कार कार्यक्रम के तहत महासमूहगान का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानंद व भारत माता की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गयी। इस दौरान 358 विद्यार्थियों ने एक स्वर में देशभक्ति के गीतों का संगठित गायन कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों ने घरती की शान तू है और संस्कृत गीत भारतम भारतम भवतु भारतम प्रस्तुत कर उत्साह जगाया। इस मौके पर प्रिंसिपल भारती रावत सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...