सीतामढ़ी, अप्रैल 27 -- सीतामढ़ी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के स्कूलों में खेल प्रतिभा खोज कार्यक्रम मशाल 2024 के तहत दूसरे दिन शनिवार को विभिन्न खेल प्रतियोगिता हुई। शिक्षा व खेल विभाग तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में आयोजत प्रतियोगिता में जिले में 1055 से अधिक सरकारी विद्यालयों के ऑनलइन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करा चुके करीब 42 हजार बच्चों ने भाग लिया। तीन दिवसीय खेल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता के दूसरे दिन शनिवार को पांच विद्याओं साईिकलिंग, एथलेटिक्स, कबड्डी, वॉलीबॉल व फुटबॉल खेल प्रतियोगिता हुई। अंडर 14 एवं 16 में कबड्डी, साइकलिंग, एथलेटिक्स में प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन कर खुब बाहवाही ली। जिला मुख्यालय डुमरा स्थित पीएमश्री कमला गर्ल्स हाईस्कूल में एचएम मो. कमरूल होदा के नेतृत्व में दूसरे दिन आयोजित मशा...