मैनपुरी, नवम्बर 8 -- छात्रों ने मनाई वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ मैनपुरी। क्षेत्र के ग्राम डा. भीमराव आंबेडकर महाविद्यालय में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान वंदे मातरम के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डाला गया। प्राचार्य डा. एसपी सिंह ने कहा कि यह वंदे मातरम सामूहिक चेतना का प्रतीक है। कार्यक्रम अधिकारी जयप्रकाश यादव ने कहा कि बकिमचंद्र चट्टोपाध्याय ने सन 1875 में इस गीत की रचना की थी। इस अवसर पर महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डा. अजय प्रताप सिंह, डा. जितेंद्र पाठक, डा. प्रमोद कुमार, विजेंद्र कुमार, शिवनंदन सिंह, अरुण कुमार व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। वंदे मातरम देश की है आत्मा मैनपुरी। लोकमाता देवी अहिल्या बाई होलकर राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में शुक्रवार को वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ ...