लखनऊ, सितम्बर 5 -- यूपी के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने शुक्रवार को केजीएमयू के शताब्दी-2 में भर्ती छात्र व एबीवीपी के सदस्यों की सेहत का हाल लिया। छात्रों ने मंत्री को चोटें खोलकर दिखाईं। पुलिस की बर्बरता पूर्ण के खिलाफ कठोर कार्रवाई की फरियाद की। शताब्दी फेज-2 में नौ घायल छात्रों को भर्ती किया है। छात्रों ने बताया कि रामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय में एलएलबी पाठ्यक्रम की मान्यता नवीनीकरण एवं अवैध वसूली को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। पुलिस ने बेकसूर छात्रों की पिटाई शुरू कर दी। उच्च शिक्षा मंत्री ने मुलाकात के दौरान छात्रों ने मंत्री को वीडियो दिखाया। विस्तार से बताया कि किस प्रकार शांतिपूर्ण ढंग से अपनी समस्याएं उठाने पर भी उनके साथ बर्बरता की गई। पीड़ित छात्रों ने पैर, हाथ, पीठ व शरीर के दूसरे अंगो में लगी चोटों को भी दिखाया...