सहारनपुर, सितम्बर 12 -- शोभित विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ लॉ एंड कांस्टीट्यूशनल स्टडीज विभाग द्वारा भारतीय संसद का शैक्षणिक भ्रमण कराया गया, जिससे देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था, संसदीय कार्यप्रणाली और भारतीय संस्कृति से संबंधित महत्वपूर्ण पहलुओं को प्रत्यक्ष रूप से समझने का अवसर प्राप्त हुआ। 50 छात्र-छात्राएँ और तीन अध्यापक अर्जुन सिंह, राजन पंवार और हिमानी अटवाल रहे। विद्यार्थियों ने नई संसद भवन में राज्यसभा, लोकसभा, संविधान सभा का अवलोकन किया और वहाँ की आर्ट गैलरी में भारतीय संस्कृति एवं कला की विविध झलकियों को देखा। इस दौरान उन्हें संसदीय कार्यप्रणाली, विधायी प्रक्रियाओं और राष्ट्र निर्माण में संसद की भूमिका के बारे में व्यावहारिक जानकारी देकर ज्ञान बढाया गया। पूर्व जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रमोद कुमार गोयल और विधि विभागाध्यक्ष डॉ. उस्मान ...