आगरा, नवम्बर 20 -- शिवालिक पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव सांस्कृतिक गरिमा के साथ आविर्भाव थीम पर मनाया गया। छात्रों ने भारतीय संस्कृति, अध्यात्म और सृजनात्मक अभिव्यक्ति का अद्भुत संगम प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि डीआईजी शैलेश कुमार पांडे ने विद्यालय के सांस्कृतिक मूल्यों, अनुशासन और उत्कृष्ट शैक्षणिक वातावरण की सराहना की। विद्यालय अध्यक्ष एसएस यादव, मुख्य प्रबंध निदेशक उषा यादव, उपाध्यक्ष शिवांग यादव, कार्यकारी निदेशक अनु यादव और प्रबंध निदेशक गौरांग यादव मौजूद रहे। आविर्भाव, दशावतार इस वर्ष का वार्षिकोत्सव असत्य से सत्य की ओर ले चलो की आध्यात्मिक पंक्ति पर आधारित था। छात्रों ने भगवान विष्णु के दस अवतारों की दिव्य यात्रा को नृत्य-नाटक के रूप में जीवंत प्रस्तुत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...