गाज़ियाबाद, मई 12 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में सोमवार को भगवान गौतमबुद्ध की जयंती मनाई गई। छात्रों ने भगवान गौतम बुद्ध के जीवन चरित्र और आदर्शों पर आधारित प्रस्तुति दी। कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज के पदाधिकारियों ने भगवान बुद्ध की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर की। इस अवसर पर कॉलेज के चेयरमैन डॉ. अशोक कुमार गदिया ने कहा कि भगवान बुद्ध ने दुख के दो बड़े कारण माने हैं, एक तनाव और दूसरा क्रोध। केवल नाम जपने या जयकारा लगाने से ही जीवन सुखमय और श्रेष्ठ नहीं बनता, बल्कि महापुरुषों के आदर्शों और उनकी शिक्षाओं को जीवन में उतार कर ही हम जीवन की समस्याओं का समाधान कर सकते हैं। निदेशक डॉ. अलका अग्रवाल ने कहा कि बौद्ध धर्म पहले दर्शन था, बाद में यह धर्म के रूप में परिवर्तित हुआ। इस अवसर पर अंजलि, भावना, प्राची...