मुरादाबाद, अगस्त 17 -- एमआईटी के प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि संस्थान के चेयरमैन वाईपी गुप्ता ने फाउंडर चेयरमैन सुधीर गुप्ता, सेक्रेटरी आदर्श अग्रवाल, ज्वाइंट सेक्रेट्री अनिल अग्रवाल, ट्रेजरार नीरज अग्रवाल, संस्थान के निदेशक डॉ. रोहित गर्ग के साथ ध्वजारोहण किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में रोटरी क्लब के रोटेरियन संजय किशोर, विनय मेहरोत्रा रहे। इसके बाद एमआईटी संस्थान के प्रांगण में संस्थान के चेयरमैन वाईपी गुप्ता, सभी ट्रस्ट के सदस्यों एवं अतिथियों ने पौधरोपण किया। एमआईटी कॉलेज एवं एमआईटी वर्ल्ड स्कूल के छात्र-छात्राओं ने स्वतंत्रता दिवस के भाषण एवं नृत्य गायन के साथ प्रस्तुतियां दीं। डॉ. रोहित गर्ग, डॉ. मुनीष छाबड़ा, डॉ. सुधांशु रंजन स्वाइन, रजिस्ट्रार डॉ. एके सिंह, मंजुला कंबोज आदि मौजूद रहीं।

हिं...