खगडि़या, मई 20 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि शहर स्थित एसबी मेमोरियल स्कूल में समारोह आयोजित कर सोमवार को सीबीएसई दसवीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्टूडेंट्स को सम्मानित किया गया। विद्यालय प्रबंधन द्वारा छात्र और छात्राओं की हौसला अफजाई की। इस दौरान एस.बी.मेमोरियल स्कूल के निदेशक प्रभाकर प्रभात ने कहा कि सीबीएसआई 10वी में स्कूल के विकास कुमार 94 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय टॉपर बना है। साक्षी आहूजा 92 प्रतिशत अंक लाकर द्वितीय टॉपर बनी। हिमांशु मिश्रा 90 प्रतिशत अंक लाकर तृतीय स्थान पाया। सभी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय प्रबंधन द्वारा पढ़ाई के लिए टैब और मेडल देकर पुरस्कृत किया गया। साथ ही इन स्टूडेंट्स के माता-पिता को चादर, मोमेंटो और फूल मालाओं से सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा में स्ट...